• Breaking News

    UPTET 69000 सहायक अध्यापक भर्ती कटऑफ मामले में आज की सुनवाई हुई पूर्ण, कल होगी आगे की बहस

    69000 में कट ऑफ हटवाने के लिए SM की तरफ से ओझा और खरे साहब बहस कर रहे थे। जज साहब स्टे देने के मूड में नही।
    69000 कट ऑफ मामले में ओझा जी ने कहा 65% कि कोई गाइड लाइन नही। खरे साहब स्टे के लिए भिड़े हुए है।
    69000 कट ऑफ केस को कोर्ट अब कल सुनेगी।
    69000 कट ऑफ जज साहब ने कहा की कल पूरी तैयारी के साथ आये। कल अडिशनल एडवोकेट जनरल आ सकते हैं बहस करने।

    69000 शिक्षक भर्ती
    60/65 मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार को पूरी तैयारी से  आने को कहा कल निर्णायक बहस होगी शिक्षामित्रों के तरफ से सीनियर अधिवक्ता अशोक खरे,एचएन सिंह,राधाकांत ओझा जैसे धुरंधर वकीलों ने जबरदस्त बहस की कोर्ट सरकार को पूरा समय देना चाहती है वह अपना पक्ष रखें उसके बाद ही कोई निर्णय आएगा.

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes