• Breaking News

    UPTET 69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले की सुनवाई की लाइव अपडेट: कटऑफ प्रकरण अगली डेट कल 7 फ़रवरी -02:15 बजे

    69000 शिक्षक भर्ती 60-65 कटऑफ मामले आज लखनऊ कोर्ट में सुनवाई कोर्ट नंबर 23 में प्रातः 10:15 AM से शुरू होगी. समय समय पर सुनवाई की लेटेस्ट जानकारी के लिए इसी पोस्ट को बार-बार रिफ्रेश करते रहें क्योंकि सभी अपडेट इसी पोस्ट पर उपलब्ध होंगीं.
    👉अभी केस शुरू नहीं हुआ है।
    👉कट-®-ऑफ: अंतिम निर्णय के अंतिम पल में हर तरह के फैसले के लिए तैयार रहे
    👉समय~10:25 AM
    👉अभी कोर्ट नहीं बैठी है कुछ देर इंतजार करें
    👉कोर्ट बैठी, सुनवाई हुई शुरू
    👉जोरदार बहस जारी
    👉लखनऊ लीगल टीम - सुनील कुमार:
    जोरदार बहस जारी
    👉69000 शिक्षक भर्ती 90/97 पासिंग मार्क्स मामले की सुनवाई जोरदार बहस शुरू हो गई है, आज कोर्ट no 23 में कोई भी फ्रेश केस नहीं है आज इस केस की All Day Hearing होकर केस फाइनल होने की संभावना है!
    👉जज साहब भी मिश्रा जी से सहमत है, और उनके आर्ग्यूमैन्ट मे हाँ मे हाँ मिला रहे हैं.
    👉सीतापुर टीम ने एल. पी. मिश्र जी को (N C R T 2009 ) तथा (UNO 2016) की  रिपोर्ट उपलब्ध कराई जिसमे उनके कार्य की प्रशंसा व रेगुलर टीचरो के समान योग्य होने के प्रमाण है।
    👉लखनऊ में भी आज उपेंद्र नाथ मिश्रा ने ही सारा समय लेने का प्रण लिया हुआ है। एच एन सिंह बाकी हैं, एल पी मिश्रा और जयदीप नारायण माथुर भी लाइन में हैं।
    👉5 मिनट का ब्रेक
    👉उपेंद्र मिश्रा कई ऑर्डर लाए हैं। 5 वर्ष पुराना अतुल शुक्ला केस का ऑर्डर लेकर आये हैं। जो ग्रुप कैप्टेन(टाइम स्केल) से रिलेटेड है और रिटायरमेंट ऐज 54 और 57 पर प्रश्न उठता है।
    👉 मित्रों बहस लगातार जारी
    div> 👉कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा पहले 40/45 किया। फिर 30/33 किया। कोर्ट ने चेन्ज गेम आफ द रूल नहीं माना। इस बार परीक्षा कराकर 24 घंटे में 60/65 किया क्यों। परीक्षा से पहले 30/33 या 60/65 क्यों नहीं किया। सरकारी वकील चुप। जबरजस्त बहस एडवोकेट उपेन्द्र नाथ मिश्रा जी द्वारा जारी।
    👉कोर्ट हुआ लंच। लंच तक डटे रहे उपेंद्र मिश्रा जी। लंच के बाद भी बहस रहेगी जारी
    👉थोड़ी ही देर में 69000 पासिंग मार्क मुद्दा कंटिन्यू होगा....

    सीनियर कॉउंसिल उपेंद्र नाथ मिश्रा अपने रेजॉइंडर पर आगे की बहस जारी रखेंगे....

    अभी तक हमारे कॉउंसिल के अलावा किसी भी अन्य पार्टी ने कोई रेजॉइंडर ही दाखिल नही किया....

    जब रेजॉइंडर ही किसी ने दाखिल नही किया तो अन्य वकील अपना तर्क हवा में रखेंगे क्या....

    जो भी ये कह रहा कि उनके वकील को बोलने का मौका नही दिया जा रहा तो वो ज्ञानी ये बता दें कि जब उन्हें इतनी ही तड़प थी तो अपने वकील से क्यों नही रेजॉइंडर/रिटीन सबमिशन दाखिल करवाया? ऐसे लोगो को जलन हो रही कि शिक्षामित्र आखिर जीत क्यों रहा?इनका इरादा सिर्फ राजनीति करने से है,जीत से नहीं।
    अगर आप सच्चे हितैसी होते तो आपको सिर्फ जीत से मतलब होता,मार्केट में अपने वकील का प्रचार करने से नहीं।

    कोर्ट किसी की बपौती नही है,कोर्ट जिससे सन्तुष्ट होगी उसी को बोलने का मौका देगी। *जिसको जो बोलना था वो बोल चुका,अब सिर्फ टीम का पैनल ही जीत के ताबूत में अंतिम मोहर लगायेगा।
    रिजवान टीम
    👉लखनऊ लीगल टीम - जज  साहब आ गए है सुनवाई कुछ ही देर में शुरू
    👉 सुनवाई शुरू....उपेंद्र मिश्रा जारी....
    👉Hn सिंह इलाहबाद से आकर दो दिन से बोलने का इंतजार कर रहे।
    👉जज साहब कहे अब कल मिश्रा जी कहना

    👉 H n singh शुरू
    👉अब hn सिंह जज साहब से थोडा टाइम मांगे है
    👉मिश्रा जी को जज साहब ने बैठाया अब एच एन सिंह की बारी।
    👉एच एन सिंह की स्पीड से देखकर लग नहीं रह कि वे आज पूरा करने के इच्छुक है। 
    👉कटऑफ प्रकरण 69000
    अगली डेट कल 7 फ़रवरी -02:15 बजे

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes