• Breaking News

    UPTET Exam 2019 के लिए आवेदन दिवाली बाद इस तारीख से आवेदन लिए जायेंगे

    यूपी टीईटी की परीक्षा इसबार 22 दिसंबर को होनी है। शिक्षक बनने की पात्रता परीक्षा यानि UPTET के लिए आवेदन एक नवंबर से 20 नवंबर के बीच लिए जाएंगे। इस बार शासन ने दिव्यांगों को श्रुत लेखक यानी सहायक के लिए पहले से ही सूचना मांगी है जोकि आवेदन के समय देनी होगी। इस बार  दिव्यांग लोग यदि श्रुतलेखक ला रहे हैं तो उनका परिचय पत्र और शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। UPTET का परीक्षा का परिणाम 21 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा
    बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया है।टीईटी में इस बार आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है। GEN और OBC के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क होगा। SC और ST के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वही दिव्यांग श्रेणी (PH) के लिए भी 100 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है। उच्च व प्राथमिक स्तर की दोनों टीईटी एग्जाम देने के लिए आवेदक को दोगुना आवेदन शुल्क देना होगा।


    ऑनलाइन आवेदन
    Start of UPTET Registration 2019
    1 November 2019
    ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख
    Last Date of UPTET Registration 2019 
    22 November 2019
    एडमिट कार्ड जारी
    Release of UPTET Admit Card 2019
    12 December 2019
    परीक्षा का आयोजन
    UPTET 2019 Exam Date
    22 December 2019
    यूपीटेट Answer Key
    UPTET Answer Key 2019
    First week of January 2019
    यूपीटेट परीक्षा रिजल्ट
    UPTET Result 2019
    January 2019

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes