• Breaking News

    UPTET 68500 शिक्षक भर्ती लखनऊ कोर्ट अपडेट:- सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश

    जैसा कि आप सभी को पता है आज लखनऊ कोर्ट में 68500 शिक्षक भर्ती का 30-33 का मामला लगा हुआ है। केस 6000/2019 ALOK KUMAR AND ANOTHER  का केस आज कोर्ट नंबर 20 में डेली कॉज लिस्ट में 19 नंबर पर सुना जाएगा।
    केस विवरण
    19.  SERS  6000-2019 court No. 20
    👉डॉक्टर lp मिश्रा जी कोर्ट रूम में फॉइल के साथ 19 no आने के इंतजार में
    👉30 33 की निगाहें संघर्षी और डॉक्टर L P मिश्रा जी पर फिलहाल कोर्ट रूम में फॉइल के साथ तैयारी।।
    👉 Case start
    👉बाकी और टीम के वकीलों द्वारा बहस जारी है
    👉बड़े हर्ष की बात कि आज 68500 शिक्षक भर्ती में सभी सीनियर अधिवक्ता श्री जयदीप नारायण माथुर जी श्री एस.के कालिया साहब श्री संदीप दीक्षित साहब एवं डॉ पी मिश्रा साहब मौजूद रहे। इस समय बहस करने का मौका श्री संदीप दीक्षित जी को दिया गया ,जो जोरदार बहस कर रहे हैं। इसके बाद  श्री जयदीप नारायण माथुर सर बहस करेंगे।
    👉6000/ 2019 आलोक कुमार एंड अनदर* के केस की सुनवाई  *कोर्ट नंबर 20 के डेली कॉज में 19 नंबर* पर प्रारंभ। *लीगल टीम की ओर से #सीनियर_अधिवक्ता_ जयदीप नारायण माथुर , सीनियर अधिवक्ता श्री_संदीप_दीक्षित_साहब* एवं बेसिक के जाने-माने अधिवक्ता *श्रीमान एलपी मिश्रा साहब* कोर्ट रूम में उपस्थित।*
    *जज साहब के द्वारा  श्री संदीप दीक्षित  जी को बहस करने का मौका दिया गया इसके बाद लीगल टीम की ही ओर से लंच के बाद मोस्ट सीनियर अधिवक्ता बेसिक के जाने-माने "वकील श्रीमान जयदीप नारायण माथुर साहब" हमारे केस को  दीक्षित साहब की बहस के बाद आगे कंटिन्यू रखेंगे।*
    👉लंच के बाद एप्लीकेशन एवं रिकॉर्ड सम्मन के केस समाप्त होने के बाद पुनः लीगल टीम की ओर से #सीनियर_अधिवक्ता_श्री_संदीप_दीक्षित_साहब 6000/ 2019 आलोक कुमार एंड अनदर में अपनी बहस पुनः कान्टीन्यू रखेंगे ।
    👉 लंच के बाद सुनवाई पुनः हुई शुरू
    👉*6000/ 2019 आलोक कुमार एंड अनदर में लीगल टीम के सीनियर अधिवक्ता श्री संदीप दीक्षित जी  की बहस पूर्ण हो चुकी है ।* अब लीगल टीम के ही मोस्ट सीनियर अधिवक्ता बेसिक की जानी मानी हस्ती श्री जयदीप नारायण माथुर साहब जबरदस्त बहस कर रहे हैं।*
    *आगे की जो भी अपडेट होगी दी जाएगी।*
    *श्री इसके कालिया साहब भी कोर्ट रूम में मौजूद है।*
    👉

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes