• Breaking News

    UPTET 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का आज का ट्रेंड भी यही 👉 #69000TeacherVacancy 👈 twitter अभियान, पढें आज की रणनीति

    आज का ट्रेंड भी यही
    👉 #69000TeacherVacancy 👈
    #ट्विटरअभियान 🎯🚩🚩

    *📸 हैजटैग सबसे ऊपर जो लिखा है आपके सामने स्पष्ट है अभी इसको बदलने की जरूरत नहीं है आज भी हम सब इसी को जारी रखेंगे ।आज 18नवम्बर2019 को अभियान का समय रहेगा शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक ।*.
    *📸सम्पूर्ण भारत मे जल्द से जल्द हमें प्रथम स्थान अपने मुद्दे को दिलाना है ट्रेंड कर रहा है नहीं कर रहा है ये मत देखिए । #10लाखट्वीट इसी मुद्दे पर का आंकड़ा प्राप्त होने तक प्रयास कीजिये ।*

    *📸आज ही एक सादे पन्ने में उन मंत्रियों,विधायकों,सांसदों, पत्रकारों,बड़ी हस्तियों के नाम लिखकर रख लीजिये जिनको आप अपनी बात बताने का प्रयास करना चाहते हैं ताकि उस समय आपके ध्यान से उनका नाम निकल न जाये । प्रयास कीजिये बाकी सबको लिखिये पर योगी जी का ट्विटर हैंडल जरूर शामिल रहे ताकि बाद में वो ये न कह सकें हमें तो मालूम न था ।*

    *📸 समय निकालकर एक दूसरे को आप सब फॉलो कर लीजिए मेरा ट्विटर हैंडल 01Shivendra है जिसको आप सर्च करके जुड़ सकते हैं ।एक चीज और विपक्षी बीच मे घुसकर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं तो रिट्वीट करते समय व्यक्ति के ट्वीट को सावधानीपूर्वक पढ़ जरूर लें आप सब ।*

    *📸यह अभियान सार्थक परिणाम आने तक जारी रखना है । दिन प्रतिदिन के हिसाब से आगे की रणनीति और सुझाव आप सबके शामिल करते रहेंगे । नकारात्मक बातें या भड़काऊ बातें लिखने और सरकार की तमाम नीतियों की आलोचना करने के बजाय इस समय निवेदन है केवल 69000 को ध्येय बनाना है हम सबको अपने अभियान में ताकि अपना मुद्दा पूर्व की भांति गैर राजनीतिक बना रहे ।*

    *📸जो साथी ट्विटर अभियान में सक्रिय सहयोग करना चाहते है अपना नाम और जिला लिखकर 📲8004007496 पर भेजिए आपको ट्विटर योद्धा समूह से जोड़ दिया जाएगा जिस से आप अपने साथियों के ट्वीट तक आसानी से पहुँच पाएँगे और रिट्वीट करने में आसानी होगी ।*

    *निवेदक :- समस्त ट्विटर योद्धा और 90 97 सफल अभ्यर्थी ।*

    69,000 सहायक अध्यापक भर्ती का मुद्दा ट्वीटर पर फिर आया ट्रेंड में, लाखों ट्वीट्स कर सीएम योगी से समस्या समाधान की मांग की

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes