• Breaking News

    UPTET 69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट 05 फरवरी: सुनवाई की अगली तारीख कल 06-फरवरी 02:15 पर शेष पोस्ट थोड़ी देर में

    👉 Court नंबर 1 बैठ चुकी है एडिश्नल केस की सुनवाई पहले हो रही है 3 नंबर चल रहा है अपना केस डेली में 17 नंबर पे है
    👉डेली कॉज लिस्ट की सुनवाई जारी
    👉केस पास ओवर हो गया।
    👉लंच के बाद 2.15 से अपना केस विधवत सुना जाएगा आज
    👉69000 शिक्षक भर्ती केस टेक अप हुआ विपक्षी अधिवक्ता कालिया सर बहस के लिए डायस पर आये परन्तु कोर्ट ने कहा कि आप लोग बहस कर चुके है जिसपर उन्होने शार्ट बहस करने की बात कही तब तक डा एल पी मिश्रा जी भी खडे़ हुये कोर्ट ने कहा आप सबसे अन्त मे बोलेंगे।यही कहते हुये केस पास ओवर 2.15 से फिक्स हो गया है।
    👉आज केस को कोई विशेष तवज्जो नहीं देते हुए लन्च के बाद के लिए पास ओवर (स्किप) कर दिया गया है ।
    कालिया सर किसी अन्य मामले में अभी कोर्ट नम्बर 1 में बहस कर रहे थे ।
    👉जोरदार बहस शुरू
    👉आंनद कुमार आर्डर पर बहस शुरू, कालिया सर
    👉एक बार फिर 60/65 की तरफ से कालिया सर का करारा प्रहार...
    👉बीटीसी टीम की तरफ से कालिया सर बहस के लिए तैयार हैं।
    👉ATRE 69000 भर्ती परीक्षा इसी भर्ती के लिए मान्य होगी:- कालिया सर
    👉अपने तरफ से दोनों सीनियर (कालिया सर और तिवारी सर) उपस्थित।कालिया_सर ने बहस कर रहे हैं।जज साहब को बिंदुवार पर समझाते हुए।
    👉68500 अलग भर्ती 69000 अलग भर्ती दोनों मे कोई समानता नही:- कालिया सर
    👉कालिया सर आर्गु।आंनद कुमार यादव जजमेंट डिसकससुप्रीम कोर्ट सेज सम बेटज एंड एज रिलेक्ससन फार हिर इक्सपिरियंस
    पेज 276
    👉दोनों एग्जाम को समझाते हुए! 68500~69000, कालिया_सर
    👉केस गतिमान है 90 97 पैनल की तरफ से कालिया सर अपना पक्ष रख रहे है । आर्गुमेंट शार्ट रखा जाएगा पर आवश्यक बिंदु नहीं छूटेंगे और इनके लिखित में लगभग सभी ऑर्डर समेटे गए हैं ।
    👉टीम के दूसरे अधिवक्ता अनिल तिवारी सर भी मौजूद हैं ।जिस से बिंदुओं पर नजर रहेगी आगे रखने के लिए
    👉Time to time fix cut off: कालिया
    👉 100 नंबर वाला पास माना जाएगा या 40 नंबर वाला ? कालिया सर
    👉गजब बहस कालिया सर
    👉Act 14 का कोई उल्लंघन नही:- कालिया सर
    👉685000-®-69000-शिक्षक भर्ती GO के अनुसार पूर्णतः अलग अलग सिद्ध करते हुए,आनंद कुमार यादव केस का सम्पूर्ण लाभ सरकार दे रही SM को,अनुभाग का कोई मसला नही है।~ एस के कालिया सर.....
    बहस जारी
    👉कालिया साहब, कोर्ट को समझा रहे हैं कि सरकार समय समय पर कटऑफ निर्धारित कर सकती है, चूंकि बिना किसी पासिंग मार्क के रिजल्ट नही घोषित किया जा सकता है इसलिए परीक्षा करवाने के बाद जब सब कामों से फुरसत मिल गयी तब पासिंग मार्क बता दिया क्योंकि सरकार के पास अधिकार सुरक्षित है
    👉कालिया सर 68500 मे 1 लाख 37 हजार 69000 मे 4 लाख 10 हजार ।
    👉कालिया सर बहस कर रहे है ।कोर्ट ने कहा ठीक है देखा है।
    👉दो आर्डर और दिये
    👉अनुभाग सम्बन्धी प्रूफ जज साहब को दिया गया:- कालिया सर
    👉सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के माध्यम से समझते हुए कालिया सर.
    👉सुप्रीम कोर्ट के अनुभाग सम्बंधित आर्डर, MCD आर्डर और झारखंड के महत्वपूर्ण आर्डर पर बहस करके कालिया सर जज साहब को समझाते हुये।
    👉SC ने कहा कि quality education पाना बच्चों का अधिकार:- कालिया सर
    👉आपको पहले से पता था ATER के नंबर 60% एड होगे तो आप बहाना नही बना सकते कि पहले से पता होता तो ज्यादा नम्बर आते- कालिया सर
    👉शिक्षामित्रों का ये कहना बिल्कुल गलत है कि अगर पहले से पता होता ज्यादा नम्बर ले आते :-- कालिया सर
    👉लिखित सबमिशन सबमिट: कालिया सर
    👉SC जजमेंट सबमिट: कालिया सर
    👉सुप्रीम कोर्ट का R चित्र लेखा जजमेंट सबमिट :- कालिया सर
    👉उपेंद्र मिश्रा जी ने आगे बढ़ते हुए, कालिया साहब की बातों को करेक्ट कर रहे हैं, कालिया बैठ गए, कोर्ट उपेंद्र मिश्रा जी को सुन रही
    👉 उपेंद्र सर बैठ गए
    👉 कोर्ट ने बोला थैंक्स मिस्टर मिश्रा
    👉कालिया साहब ने पुनः बहस शुरू की
    👉कालिया सर की बहस जारी....बिन्दुवार समझाते हुए...
    👉रिटेन सबमिशन सबमिट: कालिया सर
    👉प्रशांत चन्द्रा शुरू
    👉69000 केस में बीटीसी के तरफ से सबमिशन दिया गया , अब बीएड के वकील चन्द्रा सर शुरू हुए।
    👉चंद्रा सर का प्रश्न महोदय क्या भर्ती शुरू हो गई है
    नहीं अर्थात यह सिर्फ पात्रता है ।
    👉कुलभूषण मिश्रा जजमेंट पर बहस करते हुए: प्रशांत सर
    👉कुलभूषण मिश्रा के आदेश के आधार पर कोर्ट को बताते हुए कि किस प्रकार ये लोग पिछली भर्ती में भारांक को पात्रता अंकों में जोड़ने की मांग कर रहे थे जिसे कोर्ट ने खारिज किया था।
    👉पासिंग मार्क्स मुद्दे से हटकर, भारांक पर बात कर रहे चन्द्रा सर। जिसकी याचिका कोर्ट ने डिटैग पहले कर दी है।
    👉 आनंद यादव के आधार को पुनः आगे बढ़ाकर समझाते हुए कि एपेक्स कोर्ट ने बिना पूरी योग्यता ग्रहण किए पुराने पद पर लौटने से मना कर दिया था।
    👉बीएड वालों को अपने वकीलों की ब्रीफिंग अच्छे से करवानी चाहिए जिससे वह कोर्ट का समय न खराब करें और केस जल्द निस्तारित हो सके।🚩रिजवान
    👉उपेन्द्र मिश्रा खडे़ हुये थे प्रशांत चन्द्र को टोकने के लिए कोर्ट ने रोक दिया।
    👉नियमावली का रूल साफ कहता है कि ATRE पास करने वाला ही शिक्षक के पद पर चयन का हकदार होगा।- चन्द्रा सर
    👉आनंद यादव के उस बिंदु पर प्रहार कि एपेक्स कोर्ट ने कहा कि नियुक्ति के समय वेटेज दिया जाएगा न कि पात्रता के समय।
    👉69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई पिछले एक घण्टे से जारी,प्रशांतचन्द्रा की बहस जारी
    👉नियमावली का आधार लेकर पुनः सर का प्रहार ATRE को कराने और न्यूनतम अर्हता अंक निर्धारित करने का अधिकार सरकार के पास सुरक्षित है।
    👉आज की सुनवाई समाप्त
    👉Next date :- 6 February
    🚩अगली सुनवाई कल यानि 6 फरवरी
    👉शेष अपडेट थोड़ी देर में....

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes