• Breaking News

    UPTET Result 2019: यूपीटीईटी 2019 में किन किन प्रश्नो पर कॉमन नम्बर मिलने की उम्मीद by Bunty

    यूपी टेट 2019 में किन किन प्रश्नो पर कॉमन नम्बर मिलने की उम्मीद-

    जय हिन्द साथियों मैं बंटी पाण्डेय आप सभी विफल साथियों को बताना चाहूंगा कि यूपीटेट 2019 के 10 विवादित प्रश्नों पर हमारी यूपीटेट आपत्ति टीम द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में डाली गई याचिका शैलेश कुमार एंड नायाब रिज़वी others की सुनवाई आज कोर्ट नम्बर 20 सीरियल नम्बर 8 पर माननीय विवेक चौधरी की बेंच हुई है जिसकी याचिका की संख्या 3659/2020 है। हमारी याचिका की सुनवाई लखनऊ खण्डपीठ विधि चाणक्य श्री गणेश नाथ मिश्रा जी ने जोरदार तरीके से की। जज साहब ने सरकारी वकील को पूरी तैयारी से अपने विशेषज्ञ के साथ हाज़िर होने के लिए बोला है।
    अब अगली सुनवाई 12 फरवरी को है।
    धैर्य बनाये रखिये रिजल्ट रिवाइज्ड होगा 100%।
    आप सभी विफल साथियो को बताना चाहूंगा कि pnp ने जिन दो प्रश्नो दो विकल्प सही माने है उसके कॉमन नंबर मिलना शत प्रतिशत तय है। एक बड़ा सवाल यह बना हुआ है इसका लाभ सबको मिलेगा या केवल याचियों को इसके बारे में कुछ भी नही कहा जा सकता है यह जज साहब के आर्डर के बाद ही पता चलेगा । जिन प्रश्नो पर नम्बर मिलने की प्रबल संभावना है वो आप देख सकते हैं इन्ही प्रश्नो पर नम्बर मिलने की उम्मीद है । क्रमशः लिखे हुए है जिन प्रश्न पर सबसे ज्यादा उम्मीद है। इन्ही प्रश्नो में किसी तीन या चार पर नम्बर मिल सकता है।

    1- अशनि शब्द है?

    नपुंसक लिंग

    स्त्रीलिंग

    पुल्लिंग

    उपयुक्त सभी
    2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?

    उत्तराखंड

    उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में

    थार मरुस्थल में

    झारखंड में

    3- निम्नलिखित में कौन सा पुल्लिंग है?

    कढ़ी

    चील

    संतान

    सरसों

    4- अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ था?

    जम्मू और कश्मीर 1956

    केरल 1959

    बिहार 1958

    मध्य प्रदेश 1957

    5- स्वतंत्र रूप से भूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है,वह है?

    क्लस्टरीडियाम

    राइजोबियम

    एजोटोबैक्टर

    विब्रियो

    6- निम्न लिखित मे से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है ?

    मानसून

    गर्म मरुस्थल

    टुंड्रा प्रदेश

    टैगा

    7- सुमेल कीजिये।

    राष्ट्र भाषा प्रचार समिति 1936 है जबकि प्रश्न में है ही नही

    ☆TOTAL 07☆

    धन्यवाद
    Bunty Pandey ✍✍✍

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes