• Breaking News

    UPTET 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में कई याचिकाएं दाखिल

    69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम होने के बाद इसमें पूछे गए प्रश्नों में से कुछ आपत्ति को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं हुई हैं। एडवोकेट विभू राय ने मंगलवार सुनीता व अन्य अभ्यर्थियों की ओर से इस में याचिका दाखिल की है। याचिका में भर्ती परीक्षा के छह प्रश्नों पर आपत्ति गई है। याचिका में मांग की गई है कि इन प्रश्नों सही करते हुए उसके अनुरूप अंक दिए जाएं याची भी चयनित हो सकते हैं। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा और अन्य अधिवक्ताओं ने भी याचिकाएं दाखिल कर भर्ती परीक्षा के प्रश्नों की गलती का मामला उठाया है।
    एडवोकेट विभू राय ने बताया कि मामले की सुनवाई अर्जेंसी के आधार पर करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम घोषित किया गया। नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes