• Breaking News

    UPTET शिक्षक भर्ती मामला : शिक्षामित्र के अधिवक्ता स्टे की मांग कर रहे है , शिक्षामित्रों की ओर से अंतरिम राहत की मांग की जा रही

    👉स्टे की मांग कर रहे है शिक्षामित्र के अधिवक्ता
    👉शिक्षामित्रों की ओर से अंतरिम राहत की मांग की जा रही है 
    👉दुष्यंत दवे की ओर से कम से कम कुछ तो राहत देने की अपील,फिलहाल न्यायालय गम्भीरता से समस्त बिंदुओं पर विचार कर रहा है
    👉Dismissed  याचिकाकर्ताओं के काउंसल का हंगामा। शिक्षामित्र के वकील स्टे करके ओपन कोर्ट हियरिंग की मांग कर रहे है।
    👉मेरिटोरियस कैंडीडेट को प्रभावित नही कर सकते हम- जज साहब
    👉योग्य कैंडीडेट को प्रभावित नही कर सकते हम उन्हें चयन का अधिकार है। -जज साहब
    👉स्टे की मांग कर रहे हैं दवे और सुब्रमण्यम सर, न्यायालय फिलहाल तो विपक्ष से सहमत नहीं दिख रहा है।

    👉बीएड योग्य नही - मुकुल रोहतगी
    👉रूल 2x पर बहस हो रही है
    👉दोगुना अभ्यर्थी तय कटऑफ पे सफल है ऐसे में योग्य अभ्यर्थियों के अधिकार का हनन कैसे-- SC
    👉हम इस मामले को 1st डे आफ रेगुलर कोर्ट हियरिंग में रखते हैं। तीनो जज आपस मे बात कर रहे हैं।
    👉

    👉हम इस मामले को 1st डे आफ रेगुलर कोर्ट हियरिंग में रखते हैं। तीनो जज आपस मे बात कर रहे हैं।

    👉जजों के बीच लम्बी चर्चा
    👉पिछले 5 मिनट से तीनों जजेस आपस में चर्चा करते हुए।
    👉👉अब दुष्यंत दबे बोल रहे।
    👉आर्टिकल 14, व पैरा 104 को बेस बनाकर रिलैक्सेशन की मांग कर रहे हैं विपक्ष के अधिवक्ता । स्टे करके ओपन कोर्ट हियरिंग का दे रहे हैं सुझाव ।
    👉69000 शिक्षकभर्ती टीम - सौरभ राजपूत:
    दुष्यंत दवे की ओर से कम से कम कुछ तो राहत देने की अपील,फिलहाल न्यायालय गम्भीरता से समस्त बिंदुओं पर विचार कर रहा है
    👉1188 में सिंगल जज द्वारा दिये गए स्टेटस को के पहले जजमेन्ट को कोर्ट को दुष्यंत दवे द्वारा दिया गया स्टेटस को की मांग करते हुए..दवे
    👉दुष्यंत दबे से पूछ रहे जज साहब
    Why U want 40/45 cut off ?
    How can u say that 60-65 is barrier.
    👉पटवालिया सर अब शिक्षामित्रों की ओर से रख रहे हैं पक्ष ।
    👉


    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes