• Breaking News

    फर्जी शिक्षक भर्ती केस के बाद अब मदरसों के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की भी होगी जांच

    शिक्षकों की नियुक्तियों में हुए घोटाले की नित नई परत खुलने के साथ ही प्रदेश सरकार ने राज्य के अनुदानित मदरसों के शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की भी जांच करवाए जाने का फैसला किया है।

    प्रदेश सरकार के विशेष सचिव जेपी सिंह ने इस बारे में उप्र मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के 16 जून को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्रदेश में कार्यरत सभी स्तर के शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की विधिवत जांच कराए जाने के बाबत एक सप्ताह में कार्ययोजना बना कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत करवाने को कहा गया है।
    primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet,
    इसी क्रम में राज्य के अनुदानित अरबी-फारसी मदरसों के शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच करवाए जाने के संबंध में एक कार्ययोजना बनाकर शासन को दो दिनों में अवगत करवाएं। उधर, परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि यह कार्ययोजना शुक्रवार तक शासन को उपलब्ध करवा दी जाएगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes