Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet,
जाएगा। अध्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट देखते रहे। चयन बोर्ड में टीजीटी 2016 अंग्रेजी व विज्ञान विषय का इंटरव्यू शुरू कराने के लिए पहले 13 जून का ब्रैंठक हुई atl उसमें उप सचिव नवल किशोर की ओर से वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में कहा था कि स्थिति सामान्य नहीं है, बल्कि संक्रमण बढ़ रहा है। चयन बोर्ड 15 दिन बाद स्थिति की समीक्षा करके निर्णय लेगा। सोमवार को हुईं समीक्षा में भी तय हुआ कि इंटरव्यू कराना ठीक नहीं है। संकेत हैं कि जुलाई के अंत में कार्यक्रम जारी हो सकता है। प्रवकक्ता- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के जिन विषयों का इंटरव्यू नहीं हुआ उसका भी कार्यक्रम जारी हो सकता है।