• Breaking News

    UPTET : आरोपित की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज:- 69000 शिक्षक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर दिया था झांसा

    प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से छल करके लाखों रुपये हड़पने के आरोपित मायापति दुबे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। यह
    primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    आदेश न्यायामूर्ति अशोक कुमार ने दिया है। उल्लेखनीय है कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम आने के बाद प्रतापगढ़ जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के बहुंचरा गांव निवासी राहुल सिंह ने सारांव थाने में मायापति दुबे व रुद्रपति दुब्रं सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी व छल करके लाखों रुपये हड़पने के आरोप में एफआइआर दर्ज कराई थी। आरांप है कि दोनों के साथ अन्य अभियुक्त फरवरी में शिकायतकर्ता से मिले थ, जिन्होंने बताया था कि साढ़े आठ लाख रुपये देने पर नौकरी पक्का दिला देंगे। राहुल सिंह का आरांप है कि अभियुक्तों के कई बार कहने पर उसने साढ़े सात लाख रुपये नकद उन्हें दिए तो अभियुक्तों ने पूर्ण आश्वासन दिया कि नौकरी जरूर लग जाएगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes