• Breaking News

    UPTET : 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती फर्जीवाड़ा में फरार मायापति की तलाश तेज

    प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहा मायापति दुबे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उसकी तलाश तेज हो गई है। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने गुरुवार को भदोही, जौनपुर समेत कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। मायापति दुबे भदोही के कोईरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव का रहने वाला है।
    primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    एसटीएफ को कुछ ऐसे भी सुराग मिले हैं कि मायापति ने पैसा लेकर भदोही और उसके आसपास के जिलों में रहने वाले कई अभ्यर्थियों को पास कराया है।फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का सरगना डॉ . केएल पटेल और उसके साथी ललित त्रिपाठी ने भी पुलिस के सामने बयान दिया था कि पर्चा आउट कराने में मायापति की भूमिका रहती है।इस आधार पर एसटीएफ अब उसके और उसके करीबियों पर कानून का शिकंजा कसने के लिए लगातार कवायद कर रही है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes