• Breaking News

    अध्यापक बीआरसी से ढो रहे हैं किताबें, आक्रोश:- 100-100 किताबें एक साथ लेकर चलना पड़ रहा शिक्षकों को

    बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देशों में बच्चों को निःशुल्क दी जाने वाली किताबें स्कूल तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी इसका उल्टा कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों को ब्लाक संसाधन केन्द्र से किताबें उठाने का फरमान सुना दिया है।
    जबकि विभाग की ओर से किताबें पहुंचाने के लिए लाखों रुपए किराया दिया जाता है। ऐसे में शिक्षकों में काफी रोष है। उनका कहना है कि उनको कई किलोमीटर तक किताबें उठाकर ले जानी पड़ रही हैं। महानिदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से निर्देशजारी किए गएथेकि बच्चों की किताबें उनके स्कूल तक पहुंचाई जाएं। अधिकारियों की मनमानी के चलते शिक्षक पहले बीआरसी पर पूरे दिन किताबें को छांटते हैं। फिर उनके बंडल बनाकर अपने खर्च पर उन्हें स्कूल पहुंचाते हैं। शिक्षकों का कहना है कि 100-100 बच्चों की किताबों के बंडल ले जाने में उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। किताबें पहुंचाने के लिए जो किराए का पैसा ब्लाक में आता है, उसमें खेल करने के लिए शिक्षकों से किताबें उठवाई जा रही हैं। इसे लेकर शिक्षक संगठनों ने बीएसए समेत महानिदेशक तक को पत्र भेजकर शिकायत की है।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com 

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes