• Breaking News

    आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है आज से एक वर्ष पहले 16 जुलाई 2019(उस दिन गुरु पूर्णिमा भी थी) को टीम बीएड 2012 को टेट अपीयरिंग जैसे महत्वपूर्ण केस पर ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी

    आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है आज से एक वर्ष पहले 16 जुलाई 2019(उस दिन गुरु पूर्णिमा भी थी) को टीम बीएड 2012 को टेट अपीयरिंग जैसे महत्वपूर्ण केस पर ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी 

    *टीम की याचिका Bhanu mishra vs State of up में 13 जुलाई 2018 को Status quo का आदेश कराया और उसके बाद टीम की लीडिंग याचिका Omkar singh Vs State of up पर स्टे हुआ और उसके बाद सुनवाइयों को दौर चला अंत मे लीडिंग याचिका पर हुए आर्गुमेंट पर ही 16 जुलाई को   ऐतिहासिक जीत हासिल हुई जिससे 10000 बीटीसी ,9700,4000 उर्दू भर्ती ,72825, 15000,16448,12460 जैसी भर्तियों में प्रभावित 50-60 हजार शिक्षको की जॉब सुरक्षित हुई*

    *बीएड 2012 टीम की तरफ से कुल 15 से अधिक सुनवाईओ में अलग-अलग डेट पर निम्न अधिवक्ता उपस्तिथ रहे 

    1-सीनियर एडवोकेट सी ए सुन्दरम 
    2-सीनियर एडवोकेट आर वेंकट रमणी
    3-सीनियर एडवोकेट पी एस पटवालिया 
    4-सीनियर एडवोकेट नीरज किशन कौल 
    5- सीनियर एडवोकेट दिनेश द्विवेदी
    6-सीनियर एडवोकेट वी शेखर 
    7-सीनियर एडवोकेट राकेश खन्ना 

    8-बेसिक शिक्षा के सबसे अधिक जानकर और विलक्षण प्रतिभा के धनी एडवोकेट आर के सिंह जी (जिनकी ही दमदार फाइलिंग, रिजोइंडर,ब्रीफ सिनॉप्सिस ) के दम पर जीत की भूमिका लिखी गई 
    9-एडवोकेट रितु रेनिवाल 

    सीनियर एडवोकेट आर वेकेंट रमणी हर सुनवाई में टीम की तरफ से कोर्ट रूम में उपस्तिथ रहे

    *साथ ही विशेष आभार Anil Rajbhar भैया का उन्होंने केस की शुरुआत से लेकर अंत तक हमारा साथ दिया केस की ड्रॉफ्टिंग और ब्रीफिंग में हमारे साथ रहे साथ ही उनकी टीम द्वारा फ़ाइल याचिका mangal singh VS state of up में उन्होंने भी टेट अपीयरिंग और प्रोफेशनल मुद्दा हमारी टीम के साथ हमेशा सहयोगात्मक तरीके से लड़ा* 

    ✍️
    वृजेन्द्र कश्यप







    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes