• Breaking News

    केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 20 July से पंजीकरण शुरू होगा

    केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से पंजीकरण शुरू होने जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते देरी से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन में पहली कक्षा में मात्र 19 दिन मिलेंगे। परिजन मोबाइल एप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। कक्षा दो और आगे की कक्षाओं में प्रवेश ऑफलाइन होंगे और रिक्त सीटों पर निर्भर करेंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन
    (केवीएस) के नोटिफिकेशन के अनुसार पहली कक्षा में 20 जुलाई सुबह दस बजे से सात अगस्त की शाम सात बजे तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। प्रवेश की पहली लिस्ट 11 अगस्त और दूसरी 24 अगस्त को आएगी। सीटें रिक्त रहने पर तीसरी सूची 26 अगस्त को जारी होगी। कक्षा दो और अन्य कक्षाओं में रिक्त सीटों पर ऑफलाइन मोड में 20 से 25 जुलाई तक होंगे। इनकी सूची 29 जुलाई को चार बजे आएगी और प्रवेश 30 जुलाई से सात अगस्त तक होंगे।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes