• Breaking News

    मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारियों के डाटा फीडिंग की डेट बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई

    मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारियों के डाटा फीडिंग की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। यदि 31 जुलाई तक सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्यौरा अपलोड नहीं किया गया तो संबंधित शिक्षक के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अब मानव संपदा पेार्टल पर सबका ब्यौरा अपलोड न होने की दशा में वेतन नहीं दिया जा सकेगा।इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने नाराजगी जताई है कि अभी तक 15 जुलाई तक पोर्टल लॉक किया जाना था लेकिन अभी तक शत प्रतिशत डाटा अपलोड नहीं
    किया गया है। इस पोर्टल पर सभी शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि अपलोड किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत वेतन के लिए इसी पोर्टल को आधार बनाया जाएगा। इस पर प्राथमिक तौर पर दर्ज डाटा को शिक्षक चेक करेंगे और यदि इसमें कोई गलती हुई तो उसके लिए ऑनलाइन फार्म भरेंगे।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes