• Breaking News

    69000 शिक्षक भर्ती भारांक मुद्दा : जज साहब ने कहा शिक्षामित्रों को 25 अंक हर हाल में सबको मिलना है क्योंकि 10 साल सबकी सर्विस हो चुकी है

    👉द्विवेदी जी का कहना परीक्षा के बाद पासिंग मार्क्स नही लगाया जा सकता। पिछली भर्ती में 40,45 था, इसलिये इस भर्ती में भी 40,45 होना चाहिये। शिक्षामित्रों ने 40,45 के अनुसार तैयारी की।।

    👉द्विवेदी जी कह रहे है 1.37 लाख के पहले भाग में 40/45 कटऑफ था इसबार कोई कटऑफ नही था तो  SM ने पिछली बार की तरह ही तैयारी करी!

    👉बी. एड टीम की तरफ से मोना मैडम बोल रही है अब
    👉अब धवन सर शिक्षामित्रों को मिले दो मौके और भारांक के विषय मे जज साहब को अवगत करा रहे है
    👉राजीव धवन जी अपना पक्ष रख रहे। वह आनन्द यादव के आर्डर के अनुसार जज साहब को बता रहे।
    👉राजीव धवन सर की बहस जारी है । काउन्टर के पैरा नम्बर 15 के सम्बंध में कोर्ट को सूचित कर रहे हैं ।
    👉राजीव धवन संशोधन मुद्दे पर बीएड पर प्रहार कर रहे, जज साहब ने सभी अन्य वकीलों को म्यूट करने को कहा, बीच में कोई नही बोलेगा।-ललित सर
    👉कटऑफ बढ़ाने से आपके द्वारा दिये गए भारांक को पाने से वंचित रह जाएंगे शिक्षामित्र :- राजीव धवन सर
    👉भारांक वाला मुद्दा पूरा कन्फर्म है जज साहब को ।
    खुद ही बता रहे कि 25 अंक हर हाल में सबको मिलना है क्योंकि 10 साल सबकी सर्विस हो चुकी है।
    👉लास्ट प्वाइंट मीलॉर्ड- धवन
    👉राजीव धवन सर से ललित सर का प्रश्न यदि आप सिंगल जज का आर्डर चाहते हैं फॉलो होना चाहिए तब तो बीएड भी स्वतः allow है ।
    👉राजीव धवन सर ने अपना आर्गुमेंट Withdraw करने की पेशकश की । सिंगल बेंच का आदेश फॉलो करने का स्टेटमेंट as सबमिशन दिया था ।।
    उनका स्टेटमेंट खुद ही राकेश द्विवेदी और पटवालिया सर के आर्गुमेंट से mismatch हो रहा था ।
    👉राजीव धवन सर की बहस पूर्ण, सुन्दरम सर थोड़ा सा समय लेकर अपनी बात आंकड़ो के सम्बंध में क्लियर कर रहे हैं ।।


    ➡️ सुनवाई शुरू होते ही जज साहब में स्पष्ट किया कि आज हर हाल में केस का निस्तारण कर देंगे।

    ➡️ शिक्षामित्रों के वकीलो को 02:45PM तक का समय आर्गुमेंट करने को दिया गया है।

    ➡️ अब तक पटवालिया जी, राकेश द्विवेदी जी, सुंदरम जी व राजीव धवन जी की बहस लगभग समाप्त हो गयी है।

    ➡️ अभी तक की बहस पर डिवीजन बेंच लखनऊ में शिक्षामित्रों के द्वारा किये गए आर्गुमेंट किये गए है। कोई नया आर्गुमेंट नही किया गया है।

    ➡️ शिक्षामित्रों की बहस के बाद सरकार की तरफ से उपस्थित ASG ऐश्वर्या भाटी मैम जी बहस करेंगी।

    ➡️ भाटी मैम की बहस के बाद बीटीसी- बीएड के अधिवक्ताओं को आर्गुमेंट करने का समय दिया जाएगा।

    ➡️ लंच तक की सुनवाई में टीम सर्वेश की तरफ से आर. वेंकेटरमनी सर व पल्लव सिसोदिया सर उपस्थित थे।

    ➡️ समस्त टीमो से अनुरोध है कि वो अपने अपने अधिवक्ताओं की उपलब्धता समय पर उपस्थित करवाये।
    जानिए अब तक क्या हुआ 
    👇👇👇👇👇

    ⭕राकेश द्विवेदी ने कहा कि 1.37 लाख के पहले भाग में 40/45 कटऑफ था इसबार कोई कटऑफ नही था तो  शिक्षा मित्रों ने पिछली बार की तरह ही तैयारी करी

    ⭕राजीव धवन ने कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी अमेंडमेंट किया गया वो सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है

    ⭕धवन ने कहा कि पैरा 33 में साफ लिखा है कि  अगर कोई अभ्यर्थी टेस्ट पास किया है तो पद के लिए चुना  जाएंगे

    ⭕धवन ने कहा कि 28 अमेंडमेंट में कहा गया कि 2.5 अंक का वेटेज दिया जाएगा

    ⭕SC ने कहा कि जिन शिक्षा मित्रों की 10 साल की सर्विस हो चुकी है उनकी 25 अंक मिलना चहिए

    ⭕धवन ने कहा कि अगर कटऑफ को बढ़ा दिया गया तो SC का  शिक्षा मित्रों को वेटेज देने वाला आदेश लागू नही हो पाएगा
    👉  सुनवाई...शुरू
    👉निर्देष गुप्ता बहस कर रह है ।
    👉ट्रेनी टीचर, बीएड पर बहस

    सुनवाई चल रही है आगे की Live सुनवाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे


    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes