• Breaking News

    अफवाहों से बचे 69000 शिक्षक भर्ती में CBI जांच के लिए डाली गई P. I. L. वापस ली गई न कि खारिज हुई- बन्टी पाण्डेय

    अफवाहों से बचे 69000 शिक्षक भर्ती में CBI जांच के लिए डाली गई P. I. L. वापस ली गई न कि खारिज हुई- बन्टी पाण्डेय


    69000 CBI जांच मामले में P.I.L सतेंद्र कुमार सिंह के द्वारा डाली गयी थी जिसका आदेश 22 जुलाई को ही आ गया था।लेकिन उत्तर प्रदेश की बिकाऊ मीडिया अपनी trp के चक्कर मे आज छाप रही।आदेश में यह बताया गया है कि ज़िसका 69000 भर्ती से सम्बंध नही वो CBI जांच और पेपर रद्द की य़ाचिका नही कर सकता है। इसलिए dismised as withdrawn किया गया,न कि खारिज हुआ है। इसी को देखकर भ्रष्टाचारियों में खुशी का माहौल बन गया था और इसे ही लोग वायरल कर रहे हैं आप सभी लोगो को बताना चाहूंगा कि इसका प्रभाव हम लोगों की याचिका पर बिल्कुल भी नहीं पड़ेगा।हम लोगो की याचिका 69000 के प्रतियोगी छात्र अजय ओझा के नाम से है अधिवक्ता नूतन मैंम है जिसकी सुनवाई 6 अगस्त को है जिसकी याचिका संख्या 9853/2020 है।परेशान होने की कोई जरूरत नही है लोग आपको भ्रमित करने की कोशिश करेंगे।जीत सत्य की होगी भर्ती रद्द होगी।
    9853/2020- 6 अगस्त
    आपका शुभाकांक्षी-बन्टी पाण्डेय

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes