• Breaking News

    सँयुक्त लीगल टीम 69000 की रणनीति और अब तक का प्रयास

    समस्त चयनित साथियों सादर प्रणाम👏🏻,

    जैसा कि सभी को अवगत है #सँयुक्तलीगलटीम69000 के दिल्ली में किए गए जमीनी और विधिक कार्य की झलक आपको दिख गई होगी लेकिन हमें यहीं नही थमना है अभी दो मुद्दे और हैं जिनमे विरोधियों को पस्त करना और नियुक्ति के मार्ग को प्रशस्त करना हमारी प्रमुखता है |
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    मैं स्वयं आज लखनऊ निकल चुका हूँ और सीमित संसाधनों में सभी की नौकरी (चाहे किसी भी टीम के हो) के लिए महादेव के आशीर्वाद से आगे बढ़ रहा हूँ |

    आप सभी को पता है कि अब तक 21/05/2020 से जितनी भी तारीख़ लगी हैं उन सभी में #प्रतिवादियों को बोलने का मौक़ा बहुत कम मिला है लेकिन जब भी मिला है तो हमारे सँयुक्त लीगल टीम के अधिवक्ताओं में 21/05/2020 से ही अच्छी ब्रीफ़ के साथ अपने बिंदु रखे हैं |

    साथियों ,मैंने ये मॉडिफ़िकेशन सरकार के मॉडिफ़िकेशन के साथ डाली थी लेकिन सरकार ने अपनी लिस्ट नही कराई (बहुत ही लचर कार्यवाही) पर मैंने हार नही मानी और *अब मा० सर्वोच्च न्यायालय मैं ख़ुद वादी बनकर गया हूँ जिसमें मैंने मुख्य बिंदु रखे हैं :-*

    प्रथम - केस के मुख्य न्यायाधीश *यू०यू० ललित जी को अवगत कराना कि आपने बिना किसी बाधा के सम्पूर्ण भर्ती करने को कहा था लेकिन आपका ख़ुद का आदेश मॉडिफ़ाई कर दिया गया 09/06/2020 को ।

    द्वितीय - आपके अनुसार भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी होगी या जब आप अंतिम सुनवाई प्रारम्भ करें तो गतिमान होगी लेकिन 09/06/2020 के आदेश की वजह से यहाँ कोई भर्ती नही हुई है ।

    इन दो बिंदु में पूरा सार छिपा है कि भर्ती नही चल रही है और DB के आदेश पर जो आपने अंतरिम मुहर लगाई थी उसको मॉडिफ़ाई करके पद घटा दिए हैं जिस पर भर्ती करना मुश्किल है और बत्तीस हज़ार रैंक (लगभग) के बाद के समस्त अभ्यर्थियों का सीधा नुक़सान है |

    ⚛️ ये क़दम क्यों लिया ⚛️

    साथियों , अभी कोविड का दौर है और एक दो तारीख़ इस केस में पड़ सकती हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ वर्चूअल कोर्ट न० 1-5 और वर्चूअल कोर्ट न० 6-10 अल्टरनेट दिन बैठेंगी जिसमें जस्टिस ललित जी मंगलवार वृहस्पतिवार और शुक्रवार को बैठेंगे लेकिन जस्टिस भानुमती जी दिनांक 09/07/2020 को रिटायर हो रही हैं और उनका आज आख़िरी कार्यदिवस है तो ललित जी वर्चूअल कोर्ट न० 1-5 वाली पीठ में जा सकते हैं जिसमें ये होगा कि जस्टिस शान्तागौडर जी एवं जस्टिस विनीत शरण जी,जस्टिस ललित जी के साथ पीठ में न रहे और नई बेंच में हमारा मुद्दा सुना जाए तो ये क़दम इसलिए भी नितांत अनिवार्य था क्योंकि मंगलवार के पश्चात बेंच हो सकता है बदल जाए |

    एक बात आपको साफ़ कह दूँ कि इस भर्ती के लिए जी जान से लगा हूँ जितना नौकरी का ज़रूरत आप सभी को है उससे कहीं ज़्यादा हमें ज़रूरत है पिछली कई भर्तियों में मैंने भी संघर्ष किया है तो मुझमें अनुभव की कमी कोई न बताए इसलिए आप सबका सहयोग हमारे लिए बहुत ही ज़रूरी है यदि आप सहयोग कर चुके हैं तो अन्य चयनित साथियों से कराएं और यहाँ मैं अन्य टीम के अग्रणी सदस्यों से भी कहूँगा कि आपसी मन-मुटाव होते रहेंगे प्रदेश के चयनितों के लिए यही सही वक़्त है कुछ कर गुजरने का तो किसी भी प्रकार से आप सभी सहयोग करें या आगे आकर कार्य करें मेरे साथ तो लड़ाई को बल मिलेगा यदि ये दो न कर सकते है तो शांति से हमें हमारे हिस्से का कार्य करने दें हम विपक्ष के खिलाफ कार्य कर रहे हैं उस से किसी चयनित को समस्या नहीं होनी चाहिए ।।🕉️🔱

    आपका साथी
    #राघवेन्द्रप्रतापसिंहसोमवंशी #सँयुक्तलीगलटीम69000

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes