• Breaking News

    69,000 शिक्षक भर्ती मामला सुप्रीम कोर्ट में महासंग्राम शुरू हुआ , पेज को रिफ़्रेश करते रहे

    69,000 शिक्षक भर्ती मामला सुप्रीम कोर्ट में महासंग्राम शुरू हुआ


    👉नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट- सुनवाई शुरू
    👉10 नम्बर  राम शरण मौर्य शुरू।SLP(C) No. 6841/2020- RAM SHARAN MAURYA
    👉SG साहब बोले आर्डर मॉडिफाई करने पर बहस करना चाह रहे। पर जज साहब मूड में है पूरा सुनके फाइनल करने में।
    👉जज साहब ने कहा मैटर डिस्पोज करेगे।अभी नाम नोट हो रहा सबका की कौन कौन बहस करेगा।
    👉सबसे पहले वी शेखर सर sm की तरफ से।
    👉मामले की सुनवाई में समस्त अधिवक्ताओं का एक एक करके वेरिफिकेशन किया जा रहा है जिस से मामला क्लियर हो सके कौन किस पार्टी से है।
    👉पटवालिया शुरू,,SLP पर बहस हो रही सीधे
    👉SM की तरफ से पी एस पटवालिया सर की बहस शुरू। आइटम नम्बर 13 सूबेदार सिंह की SLP पर।
    👉शेखर सर को सुनने तक अन्य सभी के माइक म्यूट कर दिए गए थे चूंकि वो कनेक्ट नहीं कर सके इसलिए पटवालिया सर रख रहे हैं अभी पक्ष, एक एक करके समस्त अधिवक्ताओं को सुनने के लिए जज साहब ने आदेश निर्गत किया है ।
    👉आनंद यादव आर्डर पढ़ रहे....
    👉पटवालिया सर ने नया नाम प्रस्तुत किया  शिक्षा शास्त्री जिसे काटते हुए जज साहब ने केवल शिक्षामित्र शब्द इस्तेमाल करने की नसीहत दी ।
    👉पटवालिया सर पैर 8 पढ़ रहे ,बीएड का
    👉पटवालिया सर आनंद यादव जजमेंट का हवाला देते हुए शिक्षामित्रों को मिली समस्त छूटों (Relaxation) का कर रहे हैं जिक्र ।
    👉बीएड संशोधन पर बहस ! पटवालिया:- 20वे संशोधन पर बोल रहे है पटवालिया सर
    👉 पटवालिया सर सिंगल बेंच उसके बाद डबल बेंच अब नियमावली बता रहे
    👉बीएड मैटर पर ही जारी- ट्रेनी टीचर, 6 मंथ ट्रेनिंग
    👉माननीय न्यायाधीश -यह मामला क्वालिफिकेशन का नही तो सिर्फ आप कट ऑफ पर बोले मिस्टर पटवालिया
    👉Patwalia: Regularisation was not upheld. But weightage to educational qualifications was to be given according to your Lordships order.
    👉👉69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उत्तर प्रदेश प्रथम शिक्षा मित्र संघ द्वारा दायर याचिका सुनवाई सुन रहा है ।

    अंतिम तिथि को कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सहायक अध्यापकों (शिक्षा मित्र) के 37,339 पद खाली रखने का निर्देश दिया था जिससे प्रदेश में शिक्षकों की जारी चयन प्रक्रिया बनी रहे ।

    बेंच एक साथ प्रार्थना का एक बैच सुन रही है ।

    विभिन्न याचिकाकर्ताओं के लिए परामर्शदाता स्क्रीन पर दिखाई देते हैं ।

    बेंच कहती है कि मामला सुनाई देगा और काउंसल मामले में एक-एक करके प्रस्तुतीकरण करना है ।

    सीनियर एडवोकेट पटवालिया: मुद्दा सहायक अध्यापकों के पद से संबंधित है ।

    मामलों में याचिकाकर्ता शिक्षा मित्र के हैं । हमें पिछले 1.5 दशकों से नियुक्त किया गया था और हमारे नियमित आदेश को अलग कर दिया गया था ।

    पटवालिया: नियमितीकरण को बरकरार नहीं रखा गया । लेकिन शैक्षिक योग्यता के लिए वजन आपके लॉर्डशिप के आदेश के अनुसार देना था ।
    👉पटवालिया: नियम था यदि बीटीसी शिक्षक के रूप में योग्य था, तो आप सहायक शिक्षक बनने के योग्य हैं ।
    अगर बी एड है तो प्रशिक्षु शिक्षक

    बेंच: आपको योग्यता के मुद्दे का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है ।
    👉पटवालिया: लेकिन हम सभी के पास 10 साल से अधिक सेवा है और वजन हमें देना है । यह अधिकार हमारे लिए एक निर्णय से बहता है जिसने हमें नियमित किया ।
    बेंच: न्यूनतम पास के निशान 45 और 40. होने वाले थे । क्या यह विज्ञापन का हिस्सा था या परीक्षा के बाद तैयार किया गया था?
    👉बेंच: दूसरा सवाल है
    एक विचार जिसका अनुमान लगाया जा रहा है यह एक उद्देश्य प्रकार का पेपर है और इसे हल करना आसान है । क्या यह भी कहा गया था?
    👉ललित सर बोल रहे पकड़ लिए प्वाइंट, पिछली बार वाला पिछली बार के लिए था
    👉मिस्टर पटवालिया आप काउंटर ऐफिडेविट पर आइए, उस पर बहस करे-सुप्रीम कोर्ट
    👉स्टेट वाला काउंटर पढ़वा रहे पटवालिया जी से
    👉दोनों भर्ती अलग है आप इसे क्यों मिक्स करते हैं श्री पटवालिया*
    👉जज साहब पटवालिया को बता रहे है की क्या क्या मिला था आनंद यादव वाले आर्डर में
    👉माननीय न्यायधीश-आपको मिनिमम क्वालिफिकेशन चाहिए अस्सिटेंट टीचर्स के लिए जो कि ATR EXAM है राइट।
    👉मामला फंसता देख CA सुंदरम साहब बीच में आए
    👉सी ए सुंदरम बीच में पटवालिया की बात को संभालने लगे और कोर्ट को जबाब देते हुए कि एन सी टी ई की सभी योग्यता पूरी करते हैं पैंतालीस हजार शिक्षा मित्र
    👉CA सुंदरम जी ने बीच मे इंटरफेयर किया...कुछ पॉइंट्स क्लियर कर रहे
    👉37 हज़ार पद होल्ड होना क्या भोला प्रसाद शुक्ला जजमेन्ट पर अवमानना नही बनेगा ? जजसाहब
    👉1,37,000 पदों के लिए दो अलग अलग भर्तियां थी न कि दो अलग अलग Eaxm.
    69000 शिक्षक भर्ती की सुप्रीमकोर्ट में बहस के लिए वकीलों का पैनल, जानिए पक्ष और विपक्ष की सूची
    👉न्यायधीश महोदय स्टेट से जवाब मांगा।--- ऐश्वर्या भाटी मैम जवाब दे रही।
    👉8588 पिछली ATR में सेलेक्ट हो चुके है।
    👉68500 और 69000 में पास होने वालों का डेटा बताया जा रहा जज साहब को।
    👉विश्वनाथन सर ने ऐश्वर्या भाटी मैम को बीच मे रोकते हुए माननीय कोर्ट को समझा रहे है।
    👉8588 पिछली 68500 ATR में सेलेक्ट हो चुके है। और 8018 इस 69000 में है 90/97 पास
    👉पटवालिया जी ने फिर से कांटीन्यू किया...!!
    👉SG तुषार मेहता नदारद
    👉बीटीसी सहायक अध्यापक संवर्ग को पूरा करता है....पटवालिया
    👉वरिष्ठ अधिवक्ता परमजीत सिंह पटवालिया: यह मुद्दा सहायक शिक्षक पद से संबंधित है । मामलों में याचिकाकर्ता सहायक शिक्षक हैं और हमें पिछले 15 वर्षों से नियुक्त किया गया था और हमारे नियमित आदेश को अलग कर दिया गया था ।
    👉ATRE 18 & ATRE 19 पर बहस हो रही है।
    👉ललित सर ने पटवालिया सर के तर्क को काट दिया उनका कहना था कि सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव एक जैसे प्रश्नपत्र होते हैं ।
    👉लंच हो गया
    कोई भी रिपीट अरुग्मनेट नही सुनेंगे।
    👉 Update soon... plz wait
    👉 धैर्य बनाये रखे

    Live सुनवाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes