• Breaking News

    B.ed 2020 Admit Card : बीएड प्रवेश परीक्षा: 25 जुलाई तक आएंगे प्रवेश पत्र

    9 अगस्त को प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र आगामी 25 जुलाई तक जारी होंगे। इसको लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरूकर दी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रयास किया गया है कि
    अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए ज्यादा सफर नकरना पड़े। इसके लिए गृह जनपद में ही परीक्षा केन्द्र बनाने की कोशिशें की गई हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 4.31 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1089 केन्द्र बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार सिर्फ राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों को ही केन्द्र बनाया जा रहा है। प्रवेश राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। केन्द्र पर सैनिटाइजेशन प्रभारी तैनात किया जाएगा। थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जा रही है। थर्मल स्कैनिंग और अन्य औपचारिकताओं में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes