• Breaking News

    उप्र में भी आंगनबाड़ी केंद्र गुजरात जैसे विकसित हों : आनंदीबेन

    लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी केंद्रों को गुजरात मॉडल पर विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र सुविधाजनक होने चाहिए और शौचालय, पेयजल का नल, प्लेट रखने का स्टैंड तथा डस्टबिन रखने का स्थान बच्चों की ऊंचाई के मुताबिक होना चाहिए।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    राजभवन में गुरुवार को महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार पर बैठक में राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही पौष्टिक आहार देने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच निश्चित रूप से करने को कहा। बच्चों को प्रेरित करने के लिए दीवारों पर उनकी अवस्था के अनुसार सद्वाक्य लिखने को भी कहा गया।

    राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों को बाहर से आकर्षक रंगों से रंगा होना चाहिए। अंदर की दीवारों पर भी नीचे की तरफ से तीन फीट तक काला रंग करना चाहिए ताकि बच्चे कुछ लिख या चित्र बना सकें।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes