Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
यह प्रशिक्षण 17 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन कुल आठ बैच में 320 एआरपी, केएआरपी एबं एसआरपी को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण लेने बाले टीओए प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। इससे शिक्षण प्रक्रिया में गुणात्मक सुधार आएगा। प्रशिक्षण अधिकारी प्रभात कुमार की देख रेख में पूरा कार्यक्रम संचालित हो रहा है।