• Breaking News

    प्राथमिक स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षामित्र की अवसाद के चलते हुई मौत

    दिनांक 26 जुलाई को शिक्षा क्षेत्र कर्नलगंज के प्राथमिक विद्यालय त्रिवेदी पुरवा में कार्यरत शिक्षामित्र मीना राव का ब्रेनहेमरेज का इलाज केदौरान देहांत हो गया यह बेसिक शिक्षा में शिक्षा मित्र के पद पर वर्ष 2002 से कार्यरत थी.1.8.2014को अखिलेश सरकार द्वारा स.अ.पद पर समायोजित हुई थी जो 25.7.2017को सरकार के लचर पैरवी के कारण सर्वोच्चन्यालय द्वारा निरस्त कर दिया ततसमय से ही ये अवसांद मे चल रही थी इनके देह़ांत की खबर सुनते ही जनपद के शिक्षामित्रों मे दुख का पहाड़ टूट पडा इनका दाह संस्कार कर्नलगंज के सरजू घाट पर संपन्न हुआ इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ इकाई कर्नलगंज के अशोक कुमार सिंह ,राजेश यादव, शिवराम शुक्ला ,अनिल सिंह दर्जनो शिक्षामित्रों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया
    संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र ने कहा कि 25 जुलाई 2017 को समायोजन निरस्त होने के उपरांत से ही यह अवसाद में चल रही थी समायोजन निरस्त होने के बाद से जनपद मे
    अब तक 25शिक्षा मित्र काल के गाल मे समागये उनके बच्चे आज बिलख रहे है और सरकार पर जूं तक नही रेंग रहा है बल्की और परेशान किया जा रहा है कह़ी जा़ंच के नाम पर कहीं बिना सिस्टम के प्रेरणा पोट्रल प्रशिक्षण के नाम पर ।
    ये अपने पीछे 4लडकी , 1लडका व पति को छोडकर चली गयी
    अवधेश मणिमिश्रा
    जिलाध्यक्ष
    उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा
    मित्र संघ गोंडा
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com 

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes