• Breaking News

    बच्चे सिर्फ परीक्षा देने जाएंगे साल की पूरी पढ़ाई ऑन लाइन होगी ?

    सभी स्कूल वालों को यह समझना चाहिए कि आज आप ऑनलाइन क्लासेस का बहुत ज्यादा समर्थन कर रहे हैं कहीं ऐसा ना हो कि यही आपके गले की हड्डी बन जाए। एक दिन ऐसा आएगा जब अंबानी, अदानी ,टाटा ,बिरला या कोई और company सस्ती ऑनलाइन क्लास लांच कर दे तो सभी स्कूलों पर ताले लग जाएंगे ध्यान रखें एक दिन यह अवश्य आएगा।

    फिर मांगना पूरी फीस। बच्चों को घर बैठे पढ़ने की आदत स्कूल वाले डालेंगे और मजे बड़े घराने ले जाएंगे।वह समय दूर नहीं जब कोई बड़ी कंपनी ऑनलाइन क्लासेस लांच कर दे।

    बेशक कोई भी बड़ी कम्पनी जब सरकार से नीतियों में परिवर्तन करवा कर कम फीस में ऑन लाइन क्लास लगाएगी (जिसमे देश के जाने माने विशेषज्ञ शिक्षा देंगे)और निजी स्कूलों में ताले लगवाएगी तब समझ आएगा इनको।आज का फायदा कल का घाटे का सौदा न हो जाय।

    बच्चे सिर्फ परीक्षा देने जाएंगे साल की पूरी पढ़ाई ऑन लाइन होगी।

    और आगे पालक भी खुश की बच्चा घर पर ही आंख के सामने पढ़ रहा है, न ड्रेस का झंझट, न टिफ़िन का और न ही ऑटो का , बस्ते के भारीभरकम बोझ से भी पूरी तरह मुक्ति ।

    स्कूल संचालकों के लिये आज यह सब जरूर सुनहरा स्वप्न लग रहा है परन्तु यह आने वाले कल की तस्वीर है़.
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com 

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes