लखनऊ। नौ अगस्त को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आईडी व पासवर्ड इस्तेमाल कर👉 https://www.rojgarupdates.com/2020/07/bed-admit-card-download-2020-2020-9.html?m=1 वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020 के प्रवेश पत्र सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए। राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेयी ने बताया कि नौ अगस्त को होने जा रही प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
पासवर्ड भूल गए तो भी कोई बात नहीं : यदि कोई अभ्यर्थी अपना पासवर्ड भूल गया है तो वह अपनी बीएड-2020 की पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर नया पासवर्ड जनरेट कर सकता है।