• Breaking News

    विश्वविद्यालयों और कालेजों की लंबित परीक्षाएं हो सकती हैं रद्द

    नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालयों और कालेजों की लंबित परीक्षाएं भी अब रद की जा सकती हैं। हालांकि जो विश्वविद्यालय व कालेज ऑनलाइन या फिर घर बैठे ही छात्रों से ओपेन बुक जैसे तरीके से परीक्षाएं कराने में सक्षम होंगे, उन्हें इसे लेकर छूट भी मिलेगी। वैसे तो मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादातर विश्वविद्यालय और कालेजों ने परीक्षाएं कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    साथ ही इसकी रिपोर्ट भी मानव संसाधन विकास मंत्रलय और यूजीसी दोनों को दी है। मौजूदा समय में देश में करीब एक हजार विश्वविद्यालय और 45 हजार से ज्यादा कालेज हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रलय इससे पहले सीबीएसई व आइसीएसई की दसवीं और बारहवीं की लंबित परीक्षाएं रद कर चुका है। सूत्रों की मानें तो यूजीसी इन परीक्षाओं को लेकर अगले एक-दो दिन में ही फैसला ले लेगा।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes