• Breaking News

    विश्वविद्यालयों व कालेजों में अंडर ग्रेजुएट सत्र नवंबर होगा शुरू

    यदि कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो विश्वविद्यालयों व कालेजों में अंडर-ग्रेजुएट का सत्र अब नवंबर से और पोस्ट ग्रेजुएट का सत्र दिसंबर से शुरू होगा। हालांकि अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट-ग्रेजुएट के दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों की पढ़ाई अगस्त से ही शुरू हो जाएगी। यह शुरुआत में घर बैठे ऑनलाइन.तरीके से ही.कराई जाएगी, लेकिन.कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद यह पहले की तरह क्लास रूम के जरिए होगी। फिलहाल यह फैसला विश्वविद्यालयों पर छोड़ा गया है।
    कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े विश्वविद्यालयों और कालेजों की शैक्षणिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने को लेकर प्रोफेसर आरसी कुहाड की अगुवाई में गठित यूजीसी की उच्च स्तरीय कमेटी ने यह सिफारिश की है।

    फिलहाल इन सिफारिशों को अंतिम रूप देने के लिए यूजीसी बोर्ड के सामने रखा जाना था, लेकिन विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के चलते यूजीसी ने इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया है। माना जा रहा है कि अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट से कोई फैसला आने के बाद ही अब वह इसे जारी करेगा। यूजीसी ने हाल ही में विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षा को अहम बताते हुए इसे सितंबर अंत तक कराने के लिए कहा है। जिसे लेकर कई राज्यों में विरोध में हो रहा है। फिलहाल ज्यादातर विश्वविद्यालय यूजीसी के फैसले के समर्थन में हैं।

    शैक्षणिक कैलेंडर के लिए गठित कुहाड कमेटी ने की सिफारिश

    छात्रों की काउंसिलिंग के लिए मनोदर्पण लांच

    जाब्यू, नई दिल्ली : कोरोना संकट काल में घर बैठे छात्रों के तनाव को भगाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने मनोदर्पण नाम से नई योजना शुरू कर दी है। इसके तहत छात्रों को एक फोन पर ही तनाव से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा। छात्रों के तनाव को पहचानने के लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को मनोदर्पण योजना को लांच किया और कहा कि इस योजना से छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस दौरान टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 8448440632 को भी लांच किया।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com 

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes