• Breaking News

    सभी बीएसए(BSA) राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन 24 जुलाई तक राज्य स्तरीय समिति को भेजेंगे

    बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन पत्रों की जांच करके 24 जुलाई तक राज्य स्तरीय समिति को भेज दे। 
    उन्होंने कहा है कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राज्य स्तर पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे जाएंगे । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षकों के चरित्र ,विशिष्ट शैक्षिक उपलब्धियों, नियमित उपस्थिति, उनके द्वारा नवाचार, स्थानीय क्षेत्र में उनकी सामान्य छवि, सामाजिक सहभागिता, शिक्षक की उत्कृष्ट सेवाओं तथा उनके विरुद्ध कोई प्रशासनिक, आपराधिक अथवा सतर्कता की जांच या कार्यवाही लंबित न होने के संबंध में आख्या जिलाधिकारी से प्रति हस्ताक्षरित करा कर ऑनलाइन भेजेंगे। उनके प्रमाण पत्र के बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes