• Breaking News

    CBSE Syllabus : एक-तिहाई घटेगा 9वीं से 12वीं का पाठ्यक्रम, एनसीईआरटी और सीबीएसई बोर्ड के विशेषज्ञों की कमेटी का फैसला

    सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पढ़ाई करवाने वाले 22 राज्यों में 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यक्रम एक-तिहाई (करीब 30 फोसदी ) कम या छोटा होगा। एनसीईआरटी और सीबीएसई बोर्ड के विशेषज्ञों की कमेटी ने 9वीं से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में कटौती का खाका तैयार कर लिया हैं।
    जबकि पहली से 8वीं तक के पाठ्यक्रम का फैसला स्कूलों पर छोड़ा गया है विभिन्‍न स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों, राज्यों, शिक्षाविद और शिक्षकों के सुझाबों के आधार पर पाठ्यक्रम घटाने पर काम कर रही कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। जल्द ही सीबीएसई बोर्ड इसकी आधिकारिक जानकारी देगा। कमेटी ने इस बात का ख्याल रखा है कि कुछ भी महत्वपूर्ण हिस्सा पाठ्यक्रम से न कटे। ब्यूरो

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes