• Breaking News

    D.el.ed : बेसिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती में डीएलएड डिग्री धारकों ने मांगी वरीयता

    प्रयागराज : डीएलएड, बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बेसिक शिक्षा विभाग की सभी शिक्षक भíतयों में प्रथम वरीयता देने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। रजत सिंह और अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर आठ जुलाई को सुनवाई होगी।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    अभ्यíथयों का कहना है कि डीएलएड और बीटीसी विशेष रूप से बेसिक स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कोर्स हैं, इसलिए इन शिक्षक भíतयों में इन्हें पहली वरीयता दी जानी चाहिए। इसके बाद बची सीटों पर बीएड या अन्य कोई डिग्री धारक को मौका मिलना चाहिए।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes