• Breaking News

    Lt Grade : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में नियुक्ति 31 से शुरू होने के आसार

    प्रयागराज : नियुक्ति के लिए तकरीबन छह माह से भटक रहे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के चयनितों को उम्मीद की नई किरण नजर आयी है। अधिकारियों ने उन्हें 31 जुलाई से ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिया है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के तहत 15 विषयों में 10768 पदों की भर्ती निकली थी। फरवरी माह तक 13 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    घोषित रिजल्ट में 4244 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। लेकिन, चयनितों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली। इससे नाराज चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को एलटी ग्रेड समर्थक मोर्चा के बैनर तले शिक्षा निदेशालय पर एकत्र हुए। अभ्यर्थियों का दावा है कि अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अंजना गोयल ने बात करके ऑनलाइन नियुक्ति की प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू करने का भरोसा दिया है। इसमें विद्यालय चुनाव से लेकर नियुक्ति पत्र तक की प्रक्रिया शामिल होगी। मोर्चा संयोजक विक्की खान का कहना हे कि हिंदी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी कराने के लिए अभ्यर्थी 10 जुलाई को वाराणसी एसएसपी से मिलेंगे

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes