• Breaking News

    Lt Grade : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की चेतावनी चार्जशीट दाखिल होते ही देंगे धरना

    प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर आउट प्रकरण में एसटीएफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी। एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों को यह आश्वासन मामले के विवेचक सीओ सदर ने दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि चार्जशीट दाखिल होते ही रिजल्ट जारी किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोक
    सेवा आयोग में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने वाराणसी के नए एसएसपी से मिलने के लिए समय भी मांगा है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने 10 जुलाई को वाराणसी जाकर वहां के एसएसपी से मिलने का निर्णय लिया था, ताकि पता लगाया जा सके कि एसटीएफ वाराणसी की ओर से चार्जशीट कब तक दाखिल की जाएगी। चार्जशीट दाखिल न हो पाने के कारण हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान विषय में शिक्षकों के 3287 पदों का रिजल्ट फंसा हुआ है। हालांकि, वाराणसी जाने से दो दिन पहले ही वहां के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला हो गया और अभ्यर्थियों को अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। अभ्यर्थियों ने अब वाराणसी के नए एसएसपी से मिलने के लिए समय मांगा है। इस दौरान एलटी समर्थक मोर्चा के प्रतिनेधि अनिल उपाध्याय की फोन पर मामले के विवेचक सीओ सदर से वार्ता भी हुई। अनिल के मुताबिक विवेचक ने बताया है कि एसटीएफ वाराणसी द्वारा एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती मामले से संबंधित यूपी में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब कोलकाता में केबल तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी बाकी है।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes