• Breaking News

    NCERT ने निकालीं भर्ती : टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकलीं 266 नौकरियां

    नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ( एनसीईआरटी ) ने सीधी भर्ती के तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर 266 वैकेंसी निकाली हैं। ये भर्तियां इंटरव्यू के जरिए होंगी। इच्छुक उम्मीदवार 3 अगस्त तक  ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    कुल 266 वैकेंसी में से 142 पद असिस्टेंट प्रोफेसर, 83 असोसिएट प्रोफेसर, 38 प्रोफेसर, 2 असिस्टेंट लाइब्रेरियन और एक लाइब्रेरियन का है। 


    शैक्षणिक योग्यता 
    असिस्टेंट प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर - उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री हो। 


    लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी साइंस/इंफोर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री। एवं 10 साल का अनुभव। 


    असिस्टेंट लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी साइंस/इंफोर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री। संबंधित विषय में नेट। 


    आवेदन शुल्क
    जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस - 1000 रुपये 
    एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी- कोई फीस नहीं। 




    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes