• Breaking News

    Primary Ka Master : कोरोना वैश्विक महामारी में 1 जुलाई 2020 से प्रदेश के बेसिक विद्यालयों को खोल दिये जाने सम्बन्ध में : बहराइच

    कोरोना वैश्विक महामारी में 1 जुलाई 2020 से प्रदेश के बेसिक विद्यालयों को खोल दिये जाने सम्बन्ध में।

    *शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में वेसिक शिक्षा के सभी विद्यालय 01 जुलाई से खोल दिए गए हैं।यंहा तक खुद शासन के द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी पालन न करके,जैसे कोरोना काल में कोरोंटाइन किये विद्यालय को सेनेटाइज कराने के पश्चात ही विद्यालय में अघ्यापक जाएं परन्तु नतीजा सिर्फ कागजी कोरम पूर्ति तक ही सीमित रहा।पुनः उन्ही विन्दुओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु,प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज दिनाँक 04 जुलाई 2020 को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बहराइच के जिला अध्यक्ष श्री वसी अहमद खां के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी बहराइच के माध्यम से अपर मुख्य सचिव वेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन को पत्र प्रेषित किया। शिष्ट मंडल में जनपदीय महामंत्री श्री कुमार अभय जी, जिला उपाध्यक्ष राम कुमार पाण्डेय,अनीस अहमद,एवँ जनपदीय कोषाध्यक्ष श्री शिव कुमार जी उपस्थित रहे*।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet







    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes