• Breaking News

    Primary Ka Master : एटा जिले में 117 फर्जी शिक्षकों से 50 करोड़ की होगी रिकवरी

    फर्जी अभिलेखों से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शासन शिकंजा कस दिया है। एटा के 117 शिक्षकों से रिकवरी का आदेश शासन ने बीएसए को दिया है। यह राशि 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। शासन ने निर्देश मिलने के बाद शिक्षा नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन विभाग ने आगणन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगणन पूर्ण होने बाद ही फर्जी शिक्षकों को नोटिस भेजना शुरू कर जाएगा।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    एक सप्ताह में पैसा जमा करने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय में पैसा जमा नहीं हुआ तो आरसी काट दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार से जिले के 117 फर्जी शिक्षक शिक्षकों के वेतन आदि की रिकवरी का आदेश मिला है। शिक्षकों से रिकवरी का आगणन पूर्ण होने पर उनको नोटिस जारी किया जाएगा। फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं को दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। पैसा जमा होने पर उसके बाद आरसी जारी कराई जाएगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes