• Breaking News

    Primary Ka Master : बेसिक शिक्षा विभाग के 2823 फर्जी शिक्षकों से होगी 900 करोड़ रुपए की वसूली, सूची जारी

    डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा को बीएड की फर्जी डिग्री से परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त हुए 2823 फर्जी शिक्षकों से बेतन की वसूली की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी फर्जी शिक्षकों पर केस दर्ज करने और उन्हें दिए गए बेतन की वसूली के लिए नोटिस जारी कर तीन जुलाई तक रिपोर्ट देने को कहा है। एसआईटी जांच में फर्जी शिक्षकों का खुलासा होने के बाद विभाग ने 930 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया है। 497 पर कार्रवाई चल रही है
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    पहले चरण में 1427 शिक्षकों से वेतन बसूली का निर्देश दिया गया है। विभाग के अधिकारी के अनुसार एक फर्जी शिक्षक से औसतन 60 लाख की बसूली होगी। ऐसे में करीब 900 करोड़ की बसूली हो सकती है। घिरे शिक्षकों ने नौकरी के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के बीएड सत्र 2004-05 को फर्जी डिग्री लगाई थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को इन शिक्षकों के पर रिपोर्ट कराने के निर्देश दिए थे। ब्यूरो

    📢 PRIMARY KA MASTER TOP BREAKING NEWS


    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes