• Breaking News

    Primary Ka Master : पैनकार्ड बदल कर लाखों का खेल करने वाले 31 अध्यापकों पर कसा शिकंजा : प्रतापगढ़

    प्रतापगढ़ :: बेसिक शिक्षा विभाग के 31 शिक्षक प्रतिवर्ष आयकर विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं। इनमें कुछ शिक्षक नेता है, जो खंड शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से एक ही पैन कार्ड पर दर्जनों शिक्षकों का आयकर रिटर्न दाखिल करके मोटी कमाई कर रहे हैं। तीन ऐसे अध्यापक हैं, जिन्होंने एक ही नाम से दो-दो पैन कार्ड बनवा रखे हैं। इन शिक्षकों पर विभाग ने शिकंजा कसते हुए नोटिस थमाया है।
    बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों से अवैध कमाई करने वाले शिक्षक नेताओं के एक और राज का पर्दाफाश हुआ है। जिले के 28 अध्यापक ऐसे हैं जो सैकड़ों अध्यापकों के आयकर रिटर्न दाखिल करने में अपना पैन कार्ड डालकर रिफंड के लाखों रुपये का खेलकर आयकर विभाग को चूना लगा रहे हैं। प्रदेश में जांच अभियान चलते ही वित्त एवं लेखा विभाग अलर्ट हुआ और ऐसे 28 शिक्षकों कोचिहिनत करके नोटिस थमाया है। इधर, शासन की ओर से गठित एसआईटी ने जिले के तीन ऐसे शिक्षकों को चिह्नित किया है, जिन्होंने आयकर रिटर्न दाखिल करने में दूसरा और बैंक खाते में दूसरा पैन कार्ड लगा रखा है। विभाग ने नोटिस थमा करो सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes