• Breaking News

    Primary Ka Master : चार फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस : Prayagraj

    कोरांव। बीईओ सीताराम यादव की तहरीर पर पुलिस ने फर्जी अभिलेखों के आधार पर कोरांव के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे चार शिक्षकों के विरुद्ध शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    बीएसए द्वारा अभिलेखों की जांच कराने के दौरान फर्जी अभिलेखों का खुलासा होने के बाद कार्वाई की गईखंड शिक्षा अधिकारी ने कोरांव पुलिस को तहरीर दी कि प्राथमिक विद्यालय खजुरी प्रथम में तैनात विजय कुमार पुत्र॒कामता प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय बसहा में तैनात अखिलेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय सिपोबा में तैनात महेश कुमार सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय दुधरा जोकहाई में तैनात पीयूष कुमार त्रिपाठी फर्जी अभिलेख के आधार पर नौकरी कर रहे है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes