Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
प्रत्येक मंडल मुख्यालय में डीएम द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी जिसके सदस्य सचिव जेडी होंगे। डीआईओएस और जीआईसी के प्रधानाचार्य सदस्य बनाए जाएंगे। सभी शिक्षकों के विवरण एक सप्ताह में जुटाने के बाद चार सप्ताह में संबंधित बोर्ड एवं विवि से सत्यापन का अनुरोध किया जाएगा। जिनके प्रमाणपत्र फर्जी मिलेंगे उनपर एफआईआर कराते हुए दो सप्ताह के अंदर सेवा समाप्त करने की संस्तुति नियुक्ति प्राधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी।