Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के बाहर शिक्षकों का फोटो लगाने के लिए पहले भी निर्देश जारी हो चुके हैं। लेकिन अभी तक जिले के स्कूलों में शिक्षक की फोटो लगाने के आदेशों का पालन नहीं किया गया। उधर प्रदेश स्तर पर अनामिका शुक्ला कांड का बड़े पैमाने पर खुलासा हुआ तो शासन की नींद उड़ गई। इसके बाद ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से शिक्षकों की फोटो स्कूल के बाहर लगाने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग का निर्देश पाने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभी ब्लाक शिक्षा अधिकारियों वह स्कूल के हेड मास्टर को निर्देश जारी किए हैं कि वह स्कूल खोलने से पहले विद्यालय के बाहर फोटोयुक्त बोर्ड लगवाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी होगी।
ग्राम पंचायत व एसएमसी के बजट का कर सकते हैं इस्तेमाल
नगर शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज विकासखंड संजय यादव ने बताया कि हेड मास्टर स्कूल के बाहर पेंटिंग के जरिए या बोर्ड बनवा कर शिक्षकों की फोटो, नाम और मोबाइल नंबर का डिस्प्ले कर सकते हैं। इसके लिए हेड मास्टर ग्राम पंचायत के बजट या स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के बजट का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्कूलों में साफ-सफाई और विभागीय कार्य कराने के लिए हेड मास्टर स्कूल पहुंच रहे हैं। ऐसे में बच्चों के स्कूल आने से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
एक नजर जिले की स्कूल की स्कूलों की स्थिति
प्राथमिक विद्यालय 2416
उच्च प्राथमिक विद्यालय 878
अनुदानित विद्यालय 109
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय 19
जिला महिला सामाख्या से संचालित विद्यालयों की संख्या 2
कुल शिक्षकों की तैनाती 9962
शिक्षा मित्र 33 19 व अनुदेशक की संख्या 717
Primary Ka Master : आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्न्ति करेंगे शिक्षक
Primary Ka Master : प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 6600 शिक्षकों की सूची आयकर विभाग को सौंपी
UPTET 69000 सहायक अध्यापक भर्ती:- सैकड़ों ओएमआर शीट खाली, जालसाज सभी चहेतों को सफल नहीं करा सके
Primary Ka Master : बेसिक शिक्षा विभाग से एसटीएफ ने पैनकार्ड बदलने वाले शिक्षकों का मांगा ब्योरा
Primary Ka Master : बेसिक शिक्षा विभाग में एक नाम, पैनकार्ड और जन्मतिथि पर दो शिक्षिकाओं की नौकरी : लखनऊ
Primary Ka Master : सूबे में खुल गए प्राथमिक स्कूल : विद्यार्थी नहीं आएंगे पढ़ने, शिक्षकों के जिम्मे होंगे यह काम
UPTET 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की मजबूत पैरवी के निर्देश, बेसिक शिक्षा विभाग के लीगल सेल में होंगे विधि विशेषज्ञ
Primary Ka Master : बेसिक शिक्षा परिषद को तीन महीने बाद मिला कार्यवाहक सचिव