• Breaking News

    Primary Ka Master : प्राथमिक स्कूल खोलने का विरोध, मंत्री से शिकायत

    बरेली । प्राथमिक शिक्षक संघ बेवजह सिर्फ बेसिक शिक्षा के स्कूल खोलने पर खफा है। प्रान्तीय संगठन मंत्री हरीश बाबू शर्मा ने कहा है कि यदि कोई भी शिक्षक कोरोना संक्रमित हुआ तो बीईओ से लेकर आला अफसर जिम्मेदार होंगे, जो पूर्ण सुरक्षित अपने दफ्तरों में बैठते हैं। कोरोना से गंभीर हालात बने हुए हैं, लगभग तीन हजार बेसिक स्कूल बेवजह खोले जा रहे हैं, जबकि माध्यमिक स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं। शिक्षकों को जानबूझकर
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
    कोरोना की महामारी में झोंका जा रहा है जो कि घोर अन्याय है। वहीं दूसरी तरफ जिस गांव मोहल्ले में स्कूल हैं वहां के लोगों और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। इस सम्बंध में शिक्षक संघ की तरफ से बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी को बताया गया है और बरेली की स्थिति भी उनके संज्ञान में है। उन्होने मांग की है कि स्कूलों को सैनेटाइज किया जाये और कोरोना संकट में बीमा 1 करोड़ किया जाये।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes