• Breaking News

    Primary Ka Master : बच्चे की मौत पर बीएसए, ग्राम प्रधान सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    मऊ। घोसी कोतवाली के बेलभट्रपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का गेट गिरने से छात्र की मौत मामले में पुलिस ने कोतवाली में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी सहित पांच के खिलाफ मंगलवार को लापरवाही का केस दर्ज कर लिया। इसमें गांव के प्रधान, प्रधानाध्यापक, जेई और सेक्रेटरी को भी आरोपो बनाया गया है।
    बीएसए ने प्रधानाध्यापक राजेश यादव को निलंबित कर दिया। शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी किया है घोसी कोतवाली क्षेत्र के बेलभद्रपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को किताबें बांटी जानी थीं। इसके लिए छात्रों को बुलाया गया था। पुस्तकें लेने आए बच्चे विद्यालय पहुंचकर खेल रहे थे, लेकिन प्रधानाध्यपक नहीं आए हे थे। खेलते समय गांव निवासी राजबीर और तीन छात्र स्कूल के गेट पर झूलने लगे। तभी दीवार और गेट गिर गया। ब्यूरो
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes