• Breaking News

    Primary Ka Master : फर्जी डिग्री पर सात साल से नौकरी कर तीन शिक्षकों को बीएसए ने किया बर्खास्त : प्रतापगढ़

    प्रतापगढ़ : : फर्जी डिग्री पर सात साल से नौकरी कर रहे तीन प्राथमिक शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। उनके खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने वाले तीनों शिक्षकों को जांच के दौरान पकड़ा गया। तीनों ने नौकरी पाने के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2004 05 में जारी बीएड की डिग्री लगाई थी।
    पूर्व माध्यमिक विद्यालय कडरौ के शिक्षक सुभाष चंद्र को 29 सितंबर 2015 को नौकरी मिली थी। संडवा चंद्रिका ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पाटन में तैनात अरुण कुमार मिश्र को 20 फरवरी 2013 और सिंगापुर के प्राथमिक विद्यालय हुडा में तैनात विशाल प्रताप सिंह को 20 फरवरी 2013 को नौकरी मिली थी। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच में तीनों शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई। उन्हें बर्खास्त करने के बाद एफआईआर कराने का निर्देश दिया गया है।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes