• Breaking News

    Shikshak Bharti : अगस्त में होगी शिक्षकों की भर्ती, 3900 पदों के लिए जारी होगा विज्ञप्ति

    प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों का जिलाधिकारियों के माध्यम से आडिट कराने के बाद भी चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। इन महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पांच हजार से ज्यादा रिक्त पदों का ब्योरा जुटाया जा चुका है लेकिन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग अभी तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं कर सका है। अब अगले महीने के अंत तक विज्ञापन जारी करने की तैयारी चल रही है। शासन ने इसके लिए पहले ही हरी झंडी दे दी है।


    शासन के निर्देश पर महाविद्यालयों में विषयवार छात्र संख्या के आधार पर रिक्त पदों की उपयोगिता की जांच कराई गई है। यह कार्य जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से किया गया है। पहली बार यह कवायद की गई ताकि अनुपयोगी पदों को समाप्त किया जा सके। इससे पहले रिक्त पदों का ब्योरा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महाविद्यालय द्वारा सीधे उच्च शिक्षा निदेशालय भेज दिया जाता था। निदेशालय से भेजे जाने वाले रिक्त पदों के अधियाचन के आधार पर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग भर्ती प्रक्रिया शुरू करता है।
    आयोग के सूत्रों के अनुसार फिलहाल 3900 के करीब पदों के लिए विज्ञापन संख्या 49 जारी करने की तैयारी है। अभ्यर्थी लंबे समय से इस विज्ञापन का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा के शासनकाल में शिक्षकों के पदों पर चयन के लिए जारी होने वाला यह पहला विज्ञापन होगा। प्राचार्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पिछले दिनों विज्ञापन संख्या 48 जारी किया गया था। विज्ञापन संख्या 46 व 47 के आधार पर चयन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। ये दोनों विज्ञापन सपा के शासनकाल में शुरू हुए थे।

    प्राचार्य के 290 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू

    सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्राचार्यों के भी 300 से ज्यादा पद रिक्त हैं। आयोग ने खुद 290 रिक्त पदों को विज्ञापित भी कर रखा है। विज्ञापन संख्या 49 के इन पदों पर चयन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित हो चुकी है। यह परीक्षा पहले 19 अप्रैल 2020 को होने वाली थी। आयोग ने इस परीक्षा के लिए अब 11 अक्टूबर 2020 की तिथि तय की है।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com 

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes