• Breaking News

    TGT -2016 जीव विज्ञान विषय की नहीं हो रही परीक्षा:- बीत गए पांच माह, खत्म नहीं हुआ परीक्षा का इंतजार

    प्रयागराज : सालों से परीक्षा की आस में बैठे टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स) जीव विज्ञान 2016 के अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। सालों संघर्षरत रहे अभ्यर्थियों ने न्याय के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट ने फरवरी में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को टीजीटी-2016 जीव विज्ञान की परीक्षा कराने का निर्देश दे दिया। लेकिन, कोर्ट के निर्देश के पांच महीने बाद भी बोर्ड परीक्षा की तारीख तय नहीं कर सका। जबकि उनके साथ ही अन्य विषयों के अभ्यर्थियों की परीक्षा कराने के साथ उसका रिजल्ट भी जारी किया गया है।
    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2016 में टीजीटी-पीजीटी के अंतर्गत विभिन्न विषयों की में रिक्तियां जारी की थी। फिर आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तारीख घोषित की गई। इसी बीच सूबे में सत्ता पर्वितन के बाद बोर्ड के अध्यक्ष समेत सभी नए सदस्यों की नियुक्ति हो गई। उम्मीद थी कि सभी विषयों की परीक्षाओं की तारीख शीघ्र घोषित कर दी जाएगी। जीव विज्ञान विषय के 304 पदों पर 67005 आवेदन हुए। लेकिन, बोर्ड ने उनका आवेदन को यह कह कर निरस्त कर दिया कि यह विषय हाईस्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं है। हाईकोर्ट ने 13 फरवरी 2020 को भर्ती करने का आदेश दिया। इसके बाद बोर्ड ने भर्ती निरस्त करने का अपना आदेश वापस ले लिया। बोर्ड की ओर से कहा गया कि पांच जून को लिखित परीक्षा कराकर चयन प्रक्रिया करायी जाएगी। लेकिन, उसके पहले कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया। तबसे अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की तारीख जारी होने का इंतजार है।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes