• Breaking News

    TGT-PGT चयनित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी दो जुलाई तक भरें कालेज विकल्प

    प्रयागराज : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षक चयन वर्ष 2016 के उन अभ्यíथयों को कालेज विकल्प देने का अवसर दिया है, जिन आरक्षित वर्ग के अभ्यíथयों का चयन मेरिट के आधार पर सामान्य वर्ग की सीटों के लिए हुआ है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 10 व प्रवक्ता के 21 विषयों के लिए चयनित ऐसे अभ्यर्थियों को पहले 30 जून तक आनलाइन विकल्प देना था, अब समय बढ़ाकर दो जुलाई कर दिया गया है। चयन बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन का लिंक उपलब्ध है।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet,
    चयन बोर्ड ने नियमावली 1998 के नियम 12(9) के अनुसार साक्षात्कार के समय विज्ञापित संस्थाओं के लिए कालेज विकल्प अभ्यíथयों से भरवाए गए थे। उसमें सभी आरक्षित श्रेणी के अभ्यíथयों ने आवेदन की आरक्षण श्रेणी का ही विकल्प भरा था। उप सचिव नवल किशोर के अनुसार अंतिम चयन परिणाम में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी मेरिट के अनुसार सामान्य श्रेणी की सीटों पर चयनित हैं।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes