• Breaking News

    UP Board : आज से मिलेगी डिजिटल मार्कशीट

    प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर 2020 के परीक्षार्थी बुधवार से मार्कशीट की ऑनलाइन डिजिटल कॉपी ले सकते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते मार्कशीट छपने में इस बार देरी हुई है। परीक्षार्थियों को अपने कालेज के प्रधानाचार्य को मार्कशीट के लिए प्रार्थना पत्र देना होगा। वे यूपी बोर्ड सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली कॉपी को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालेंगे और उसे रिकॉर्ड से मिलाकर सत्यापित कर हस्ताक्षर करेंगे। यह मार्कशीट परीक्षार्थियों के लिए अस्थाई तौर पर मूल मार्कशीट की तरह ही काम करेगी। परीक्षार्थी इसे सीधे डाउनलोड न करें, प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर व मुहर के बिना यह मान्य नहीं होगी।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet,
    हाईस्कूल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कक्षा 11 और इंटर पास करने वालों को स्नातक में दाखिले के लिए यह मान्य होगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes