• Breaking News

    UPPSC : लंबी कवायद के बाद पीसीएस-2018 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार से शुरू

    प्रयागराज : लंबी कवायद के बाद पीसीएस-2018 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार बुधवार को शुरू हो जाएगा। आयोग ने पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल हुए हैं। जबकि अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/ सहायक नगर आयुक्त के एक व लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन चार पदों पर इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।
    उप्र लोकसेवा आयोग ने इंटरव्यू की शुरुआत 13 जुलाई से करने की घोषणा की थी। लेकिन, साप्ताहिक बंदी के कारण 13 व 14 को होने वाला इंटरव्यू स्थगित करके उसे 10 व 11 अगस्त को कराया जाएगा। इसके अलावा 18 जुलाई का 13 अगस्त, 19 जुलाई का 14 अगस्त, 20 जुलाई का 18 अगस्त, 25 जुलाई का 19 अगस्त, 26 जुलाई का 20 अगस्त, 27 जुलाई का 21 अगस्त और 10 अगस्त को प्रस्तावित इंटरव्यू 25 अगस्त को लिया जाएगा। जबकि शनिवार, रविवार व सोमवार को होने वाले इंटरव्यू को छोड़कर शेष तारीखें यथावत हैं।

    पांच बोर्ड लेंगे इंटरव्यू

    यूपीपीएससी में सुबह दस बजे से इंटरव्यू की शुरुआत होगी। इसके लिए पांच बोर्ड बैठेंगे। हर बोर्ड में आयोग के एक सदस्य मौजूद रहेंगे। अगर आयोग अध्यक्ष आते हैं तो बोर्ड की संख्या छह हो जाएगी। पहले दिन 115 के लगभग अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। साक्षात्कार दो पालियों में चलेगा।

    बरती जाएगी सतर्कता

    कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आयोग में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आने का निर्देश दिया गया है। गेट पर थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजेशन करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। शारीरिक दूरी मानक के अनुसार सभी बैठेंगे।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes